Posts

Showing posts from May, 2016

लाइन

पिछले हफ्ते की घटना जो की आज की घटना का पहला चरण कहा जा सकता है। चलते हुए जैसे ही बाइक की पेट्रोल मापक सुई ने निम्नतम स्तर को छुआ ऑफिस के रास्ते में आने वाले एक पेट्रोल पंप को ध्यान में रख कर पेट्रोल भरवाने का सुनिश्चित किया। पेट्रोल पंप पर पहुँच कर दो बाइक के पीछे अपनी बाइक लगा के बटुए से पैसे निकाल कर अपनी बारी की प्रतीक्षा करने लगा। इतने में दो और बाईक आई और सबसे आगे खड़े व्यक्ति के बगल में खड़ी हो गयी। जैसे ही मेरे से आगे वाले का पेट्रॉल भरा उसके बाद बगल वाले के पैसे लेकर पंप कर्मचारी उसकी बाइक में पेट्रोल डालने के लिए तत्पर हुआ मैंने टोकते हुए कहा की "पहले मेरा नंबर है, पहले मुझे पेट्रॉल मिलना चाहिए" लेकिन पंप कर्मचारी ये कहते हुए उसकी गाडी में पेट्रोल डालने लगा की अब वो आगे आ गया है तो क्या करूँ। उसके बाद काफी उपदेश सुनाया की अगर पीछे आने वाले को पेट्रोल पहले दे दोगे तो फिर दुबारा वो आगे आएगा, लाइन में क्यूँ लगेगा। लेकिन शायद ये उनके लिए एक दिनचर्या है की लोग आते है और चिल्ला कर निकल जाते है। खैर मैंने भी पेट्रोल भरा कर अपने पथ पर बड़ गया। आज की घटना या दूसरा चरण। आज