Posts

Showing posts from 2019

Traffic Rules

Although it is an effect of new traffic violations charges but it is really pleasant to see most of people are following traffic rules. Still many people out there complaining about the  high penalties, they need to understand it is in your hand whether you want to pay penalty or not, they can't forcefully extract money out of your pocket, you just need to follow traffic rules. Another excuse is being given about condition of roads, here you also need to know that maintenance of roads is a part of Municipal Corporation & PWD, traffic police is nowhere related/responsible for it. Don't give traffic police any chance to become corrupt, instead maintain your vehicle documents and follow traffic rules.

पूँछ और नली

हम भारतीय पूँछ है और नियम-कानून उसको सीधा करने वाली नलियाँ। इतिहास गवाह है की पूँछ को सीधा करने के चक्कर में हज़ारों प्रकार की नलियाँ टेड़ी चुकी है पर कोई भी नली आज तक हमारी पूँछ का बाल भी बाँका नही कर पाई। फिर एक बार मार्किट में ट्रैफिक की नई नलियाँ आई है अपनी किस्मत आजमाने तो देखें इनका क्या हश्र होता है। #NewTrafficRules

Trick

Recently Sonakshi Sinha said that Hanuman Ji fetched the "Sanjeevani Booti" for Sita Mata and afterwards her reply is being circulated over social sites and she is being compared with Alia Bhatt IQ Level. What I think... 1. They are actresses and their job of field is acting and not the winning general knowledge competitions. We should only judge an actor on the basis of his/her acting skills, not for IQ level. 2. It is very important for a celebrity to be in highlights to attract the acting offers and to be in highlights he/she needs to do something which is either extra ordinary or extra silly. For a celebrity it is very hard to do something extra ordinary and get the public attention, hence they opt the second option and say something silly against which public go crazy and they calmly wait for the offers. So, before considering any celebrity fool and spreading it over social media sites, make sure you are wise enough to understand his/her trick.

प्रयास

लाल बत्ती की दूसरी तरफ रुके हरे-पिले रंग के शेयरिंग ऑटो को निहारते हुए मन ही मन वो एक सीट मिल पाने की उम्मीद के साथ बार बार अपने फ़ोन मे बढ़ते और ऑफिस के लिए कम होते हुए समय को देख रहा था। जैसे ही लाल रंग फिसल कर हरे रंग पर रुका मैंने भी अपनी बाइक को आगे बढ़ा दिया, उस युवक ने अपना हाथ रुकने के लिए दिया जो की मेरे पीछे आते ऑटो के लिए था लेकिन मैंने अपनी बाइक उसके सामने रोक दी, नज़रे मिली उसने पूछा सेक्टर 62 नोएडा तक छोड़ दोगे? मैंने कहा चलो। कुछ आगे चल कर पूछा की नोएडा में असल में कहाँ जाना है तो जवाब "फोर्टिस हॉस्पिटल" मिला। हालाँकि भारी यातायात की वजह से मैंने उस रास्ते से चलना बंद कर दिया था और एक थोड़ा लंबा लेकिन कम ट्रेफिक वाला रास्ता ढूँढ लिया था। उसके गंतव्य को जान कर सोचा चलो इसी बहाने पुराने रास्ते को एक बार फिर निहार लिया जाए। फोर्टिस हॉस्पिटल पर पहुँच कर सेवा स्वरूप धन्यवाद अर्जित किया आगे निकल चले। रोमांचक बात ये रही की, उसको पता है की उसने रुकने के लिए मुझे हाथ नही दिया था और मुझे भी पता है की उसने मुझे रोकने के लिए हाथ नही दिया था लेकिन उसको ये नही पता की ये बात मुझे

सहयोग

कुछ हिम्मत लचर कानून ने दी, कुछ हौसला अनंत न्याय व्यव्यस्था ने बढ़ाया, कुछ विशवास नेताओं पर था, कुछ समाज को देख कर सीखा था, कुछ धर्म का ऊपरी ज्ञान अर्जित था, कुछ दम अपने अंदर भी था। और इन सब के सहयोग से "अलीगढ़ की ट्विंकल" की चमक बुझा दी गयी।

DREAM

Yesterday I saw a DREAM, which was full of Fantasy and beyond this planet. In that Dream, I was a student of a reputed medical college and was dominating the entire college by my anger and knowledge, no one was out there who could dare to come before me or refuse my any order or wish. All the fellows including faculty and administrators were like my slaves, they always ensure that everything is always available at my disposal. Only I had the right to abuse or hit anyone, and I can choose any random girl/boy to utilize as I like. I had selected a random girl to be my gf and declared her as my property, nobody bothered including the girl and everybody co-operated out of fear, as expected. The girl's family went against our relationship and in that fit, I took a heavy dose of alcohol & drugs and lost my consciousness for 36 hrs. During this period she got married to another guy and after knowing this I sank myself into the ocean of drugs and alcohol. At the end of the fantasy dre

Telecaller

Good Morning Sir, I am Nidhi calling from LIC India. Me: Good Morning Nidhi. Nidhi - Sir, we have some new Pension and Saving plans, would you be interested? Me - Sorry, I am running out of funds so can't be interested. Me - OK, Sir, we have some great schemes for kids also especially for girls, do you have any girl? Me - Sorry, I don't have any girl. beep! beep! beep! ( sound of phone disconnection) Outcome - The moment telecaller realise that you are not going to buy anything from them, out of frustration/disappointment they will disconnect the phone without following any courtesy words like "OK" or "Thanks for your time". Any telecaller may have work or target pressure but ending call on a sweet note will give others a reason to attend future calls with respect.

सुषमा स्वराज

भारत जैसे पुरुष प्रधान देश में महिला का घर से बाहर निकल कर नौकरी या व्यव्यसाय करना आसान नही था और कुछ हद तक अभी भी मुश्किल ही है, इसका एहसास अखबार और टीवी में आने वाली खबरें बखूबी दिला देखी है और अगर बात राजनीति में महिला की शिरकत की हो तो उसके लिए महिला के अंदर दबंगता, निर्भयता और मुँहफट वाले लक्षण होने जरूरी है। इस सब के विपरीत एक महिला राजनीति में जब भी दिखी है उसमें हमेशा मुझे एक माँ के गुण जैसे की सुशील, सरल हृदय, मृदु भाषी, भावुकता ही नज़र आये। बहुत कुछ उन्होंने इस देश को दिया है और अभी बहुत कुछ की आशा भी थी लेकिन अफसोस की वो अब दुबारा नही दिखेगी। RIP #सुषमा स्वराज

Different

The day I meet this guy very first time, I realised he is different, different in a way that everyone around him wants to be like him. - The willpower he had was unmatched. - He was a die hard fan of Sanjay Dutt. Sunil Shetty was mine at that time. - Extreme introvert. He had spent many days without uttering a single word entire day. - He was a bookworm, I have witnessed many times when he was reading books or solving math problems in very odd hours in the night, despite that he flunked high school once. - He get attracted towards difficult tasks. - He broke his hand once in process to save a friend falling from the tree. - He asked the doctor to stitch his wound without using any sort of anesthesia. - He was fitness freak, influenced everyone around him. - In 9th standard, he had a fight with 4 students of 12th class, he beat them out alone and from that day he became famous in the school, even the senior bullies of the school supported him and became his friend.

Reaction

An incident takes place and we start vomiting out over social platforms whatever we have stored inside us without... - Knowing the facts. - Knowing the exact cause of the incident. - Knowing what is Real and Fake. - Knowing how it will help/impact. - Knowing the outcome of our reaction. - Having a second thought whether it is relevant to this or not. Just for the sake of reaction, we react as per our convenience/liking and become a good source of fuel to increase the intensity of the fire and blame others for consequences.

कर्म का फल

हमारे आस-पास हो रही गाली-गलौच, चोरी-डकैती, लूट-पाट, धोखा-धडी,  हत्या, खुदखुशी, बलात्कार जैसी घटनाओं के लिए दोषी कौन...? हमारे अपने कर्म? या हमारे पूर्व-जन्म के कर्म? ….…………………………… एक मानव जब जन्म लेता है तो बिल्कुल खाली होता है। धीरे-धीरे जिस तरह की बातें/घटनायें उसे अपने पास घटित होती हुई दिखाई और सुनाई देती है वो उनको अपनी इंद्रियों के माध्यम से अपने अंदर भरने लग जाता है। घर का वातावरण। माँ-बाप, भाई-बहन, चाचा-चाची, दादा-दादी का व्योव्यहार। घर-परिवार का माहौल। दोस्तों का माहौल। मंदिर-मस्जिदों का माहौल। रिश्तेदारों का व्योव्यहार। गली-मोहल्ले का माहौल। स्कूल की शिक्षा। शिक्षकों का ज्ञान और व्योव्यहार। उपरोक्त माध्यमों से 15-20 साल तक का होने पर एक मानव लगभग 70-80% तक भर चुका होता है और जो उसके अंदर भरा होता हैं उसके अनुरूप उसके एक्शन निर्धारित होने लग जाते है। मानवों का समाज, एक नए मानव का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और फिर वही मानव अपने कार्यों से उसी समाज का हिस्सा बनकर नए मानवों का निर्माण करने में अपना सहयोग करता है। चोर

Choice

Recently a situation was witnessed by me, where one side was right according to their set of rules but other side was also right as per their set of rules, the second party was in a mood to honor their differences of rules but first party was determined to follow their rules, hence chaos mixed in the air and in held by concerned people. At last the event was concluded with bitter experiences. A decision can be taken in a situation where a decision to be made between "I am right or what is right", but most people don't come across such dilemma as they just carry one decision and that is "I am Right". It can be consider a leadership quality but in  personal relationships this attitude actually ruin the purity of a relationship for long run despite your victory. In personal relationships this dilemma should come across before every person so as a calculative decision can be taken. #justnegi

गुलामी

जो चीज़ एक बार प्राप्त हो जाती है उसकी चाह फिर खत्म सी हो जाती है और भुला दिया जाता है की कितनी शिद्दत और परेशानियों से ये चीज़ प्राप्त हुई थी। फिर नई चीजों के लिए संघर्ष चालू हो जाता है। आज़ादी का भी वही हाल है, प्राप्त हुई और चाह खत्म। बहुत कम लोग बचे होंगे जिनको पता होगा की गुलामी का दर्द क्या था और आज़ादी की खुशी क्या है, बाकी ज्यादातर को तो ये विरासत में मिली है सो उनको इसकी कीमत का एहसास का न होना भी स्वाभाविक ही है। अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी मिलते ही हमने अपने आपको नई तरह की गुलामी की जंजीरों से जकड़ लिया है, जैसे की भ्रष्टाचार, कानून व न्याय व्यव्यस्था, बलात्कार, जात-पात, यातायात समस्या, स्वच्छ जल, हवा व भूमि इत्यादि। लगभग इन सारी की सारी गुलामियों की जड़ हमारी अपनी सोच है, जिसका हल हमारे स्वयं के अंदर से निकलना है लेकिन हम अपने अंदर न झांक कर दूसरे पर उँगलियाँ उठाते फिरते है।

तुलना

परफेक्ट तो कोई भी नहीं है और न ही कोई हो सकता है लेकिन लोगों की परफेक्शन के करीब पहुँचने की कोशिश लगातार बनी रहती है, इसी कोशिश मे कल का सफल व्यक्ति आज असफल हो जाता है क्योंकि कोई और उससे बेहतर करके सफलता पा चूका होता है आजकल लगभग हर भारतीय किसी न किसी रूप मे राजनीति से प्रेरित हो चूका है या कर दिया गया है और वो अपने विवेक और ज्ञान की क्षमता के अनुसार दूसरों से अपने विचारों का आदान-प्रदान कर रहा है, बकायदा राजनैतिक पार्टियों ने लोगों को ऐसे ग्रुप व संगठनो से जोड़ लिया गया है जहाँ पर विपक्ष की बुराई और अपनी अच्छाई प्रदर्शित कराई जाती है जो की अधिकतर झूठी होती है, लेकिन भावनाओं मे बहकर अधिकतर लोग सच व झूठ को समझने या जानने की कोशिश नहीं करते इसी के परिणामस्वरुप जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने है बहुत से लोग उनकी और उनकी पार्टी की भी निंदा कर रहे है और इसमें कोई बुराई भी नहीं है अगर निंदा सही वजहों से करी जा रही है तो, जनता को हक है अपने चुने नेता की बुराई या अच्छाई करने का अगर वो नेता उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हो लेकिन निंदा भी तभी करी जाती है जब की कोई उससे बेहतर हो जिसस

जिम्मेदारी

एक दिन ईटों ने मिलकर एक बहुत सुंदर महल बनाने की सोची और फिर सबने मिल कर अपने अपने हिसाब से अपने लिए सही जगह का चुनाव किया, लेकिन जब महल बनकर तैयार हुआ तो न बारिश से बचाव हुआ, न धूप से और न ही आँधी-तूफान से। महल की ऐसी हालात देख कर ईटें महल को कोसने लगी। कुछ समय बाद ईटों को फिर मौका मिला पुराने महल को गिरा कर नया सुंदर महल बनाने का और फिर वही सब हुआ जो पहले हुआ था। 70 सालों बाद भी ईटों रूपी इंसान मिलकर एक ऐसी सरकार/महल का निर्माण नही कर पा रही है जिससे वो संतुष्ट हो सके, अपने आप ही सरकार/महल का निर्माण करती है और अपने आप ही फिर उसको कोसती भी है। अपनी असमर्थनाओं और कमियों का दोष सरकार/महल के ऊपर क्यों?? अप्रत्यक्ष रूप से तो हम अपने आप को ही भला-बुरा कह रहे है, सरकार/महल मे भी हम ही है और बनाई भी हमने ही मिलकर है, फिर दोष किसी सरकार/महल को क्यो, खुद को क्यों नही? अपनी उगाई फसल की जिम्मेदारी लेने की जरूरत है, उल्टा फसल को कोसने की बजाय ताकि भविष्य मे हम जो नई फसल पैदा करें वो सही हो और हम अपनी जिम्मेदारी को सराह सके, दोषारोपण करने की बजाय।

तत्व

मुझे संगीत के सुर, ताल, सरगम जैसी किसी भी चीज़ की कोई समझ नही है, फिर भी कुछ गाने अच्छे लगते है, कुछ उतने अच्छे नही लगते और कुछ तो बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते है। जो गाने मुझे अच्छे लगते है उनमें अनेको त्रुटियाँ हो सकती है और अच्छे न लगने वाले गानों में कम त्रुटियाँ। कोई तो तत्व मेरे शरीर में ऐसा है जो बिना किसी जानकारी के भी ये एहसास दिलाता है की कोई गाना अच्छा है और कोई उतना अच्छा नही है। ऐसे ही मुझे राजनीति की भी कुछ खास समझ नही है, लेकिन मेरे उसी तत्व ने एहसास दिलाया की कुछ नेता अच्छे है और कुछ उतने अच्छे नही है। मेरे उसी तत्व ने मुझे ये एहसास दिलाया की नरेंद्र मोदी जी अब तक मौजूद नेताओं में सबसे बेहतरीन है, ये मेरा अपना व्यक्तिगत एहसास है, उनमें अनेकों त्रुटियाँ हो सकती है और कोई दूसरा नेता भी हो सकता है जिसके अंदर शायद कम त्रुटियाँ हो, लेकिन अच्छाई का जो एहसास मुझे मोदी जी को होता है वो दूसरे नेताओं मे उनके मुकाबले कम है। परिस्तिथियाँ एहसासों को बदल सकती है और आज अच्छी लगने वाले एहसास कल को बदल सकते है। कल की कल देखेंगे, आज का आंनद आज लेते है।

अनकही

कॉलोनी में एक नई बाइक सर्विसिंग की दुकान खुली, जो भी पहली बार उस दुकान पर गया अपनी बाइक की सर्विसिंग से बहुत खुश हुआ और फिर लगातार सर्विसिंग के लिए वहीं पर जाने लगा। धीरे-धीरे उसकी काम की तारीफ से भीड़ बढ़ने लगी और उसकी दुकान चल पड़ी, उसके ग्राहकों की लिस्ट मे मेरा नाम भी जुड़ चुका था। लगभग डेढ़-दो साल के दौरान बढ़ती भीड़ की वजह से सर्विसिंग का समय बढ़ने लगा औए सर्विसिंग के पश्चात संतुष्टि का एहसास कम होने लगा। अगली बार सर्विसिंग मे ज्यादा समय लगने की बात से में सहमत नही हुआ और अगले दिन दूसरी सर्विसिंग की दुकान पर चला गया। नई दुकान मे बातों के दौरान एहसास हुआ की सिर्फ में ही नही कुछ और भी लोग है जो अब उसके कार्य से संतुष्ट नही है और इस सर्विसिंग की दुकान मे आये है। मात्र 6 महीने के अंतराल मे एक नई दुकान ने उसके सारे ग्राहकों को आकर्षित कर लिया है और उसकी दुकान की जगह पर एक फास्टफूड सेंटर खुल चुका है। हाल ही मे एक प्रसिद्द दुकान मे कपड़े सिलाने दिए, 2 तारीख का समय मिला, 2 तारीख को गए तो 2 दिन का समय और बढ़ा दिया गया, 3 दिन पश्चात गया तो 1 दिन का समय और बढ़ा दिया। भविष्य मे नई दुकान तलाशी जाएगी।

Game of Thrones V/S General Elections

In the month of April 2019 a final fight to be fought, on the one hand, Winter has arrived in Westeros and on the other hand, General Elections has come in India. On one side all the different state's lords are making alliances by keeping their enmity aside to defeat Knight King and on the other hand, all the Political parties are making alliances by hiding their enmity to defeat Narender Modi. It is not just an ordinary fight to save a state/kingdom or seat/throne but it is a final fight to save your own existence and survival of your species. People of Westeros and India are desperately waiting for the final fight and Lords & Ministers are under immense pressure to give their life's best performance. So hold your breath, Finger crossed and Keep your Internet/DTH packs & Voter ID cards active. #justnegi #GoT

वोट देने से पहले कुछ बिंदुओं पर विचार करें:

- पहले अपने बच्चों के भविष्य के बारे मे सोचे और फिर वोट करें। - ध्यान रखें, चुनाव लड़ने वाला व्यक्ति ज्यादा महत्वपूर्ण होता है उसकी पार्टी नही, क्योंकि व्यक्ति के गुण, आचार-विचार और संस्कार बदलते नही है वो चाहे किसी भी पार्टी मे रहे। - इस बात से आपको फर्क नही पड़ना चाहिए की वो जीते या हारे, आपको सिर्फ सही व्यक्ति को वोट देने से मतलब होना चाहिए। - सोशल मीडिया की बातों की बजाय अपने अड़ोस-पड़ोस के हिन्दू या मुस्लिम को देखें और फिर कोई राय कायम करें। - दूसरों के मुकाबले बेहतर को चुने। - वोट राष्ट्रीय हितों को ध्यान मे रखकर दे, निजी फायदे या संबंधों को नही। - वोट देने से पहले उस व्यक्ति के इतिहास पर भी एक नज़र डालें। - वर्तमान पार्टी को उसकी इस काबलियत को ध्यान मे रख कर वोट दें की उसने वर्तमान सरकार के दौरान क्या किया है।