अनोखे टिप्स

आईये आज मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स बताता हूँ जो की हर आम इंसान को पता होने चाहिए।

टिप - 1
सुबह उठने के एक घंटे के अंदर चाय या कॉफ़ी पीने से आपको शुगर होने की संभावना बहुत हद तक बढ़ जाती है। कोशिश करे की सुबह उठ कर पानी पियें और एक घंटे बाद ही चाय या कॉफ़ी ले।

टिप - 2
अगर आप अपना मोबाइल दिन भर में दो घंटे से ज्यादा इस्तेमाल करते है तो आपको कैंसर होने के सबसे ज्यादा संभावना है और इसका सीधा असर आपके दिल और दिमाग पर पड़ता है।

टिप - 3
अगर आप बीड़ी या सिगरेट के साथ चाय या कॉफ़ी पीते है तो आपको पेट संबंधी रोग होने के सबसे ज्यादा संभावना है।

टिप - 4
अगर आप 6 घंटे से अधिक सोते हो तो आपके बाल झड़ने की समस्या की ये असली वजह हो सकती है।

टिप - 5
हफ्ते में एक बार केला या आम का शेक पीने से आपको खांसी और जुखाम की परेशानी से जीवन भर छुटकारा मिल सकता है।

टिप - 6
ऊपर जो भी टिप्स मैंने दिए है वो सब "गलत" है।

जी हाँ। सब गलत है।

आप में से 90% लोगों ने इन सब बातों को सच मान लिया होगा, क्योंकि  बहुत से लोग जिन बातों के बारे में नहीं जानते उनको सच मान लेते है और फिर बड़े ही गर्व से दूसरों को बताते है।

सिर्फ 10% होंगे जो इन पर विश्वास करने से पहले अपनी तरफ से जांच पड़ताल करेंगे और जब तक आश्वस्त नहीं हो जाते तब तक सुनी या पढ़ी बात पर विश्वास नहीं करते।

तो आप 90% वाले हो या 10% वाले ?

#justnegi
justnegi.blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog

Trick

Different

पूँछ और नली