कर्म का फल

हमारे आस-पास हो रही गाली-गलौच, चोरी-डकैती, लूट-पाट, धोखा-धडी,  हत्या, खुदखुशी, बलात्कार जैसी घटनाओं के लिए दोषी कौन...?

हमारे अपने कर्म?
या
हमारे पूर्व-जन्म के कर्म?
….……………………………
एक मानव जब जन्म लेता है तो बिल्कुल खाली होता है।

धीरे-धीरे जिस तरह की बातें/घटनायें उसे अपने पास घटित होती हुई दिखाई और सुनाई देती है वो उनको अपनी इंद्रियों के माध्यम से अपने अंदर भरने लग जाता है।
  • घर का वातावरण।
  • माँ-बाप, भाई-बहन, चाचा-चाची, दादा-दादी का व्योव्यहार।
  • घर-परिवार का माहौल।
  • दोस्तों का माहौल।
  • मंदिर-मस्जिदों का माहौल।
  • रिश्तेदारों का व्योव्यहार।
  • गली-मोहल्ले का माहौल।
  • स्कूल की शिक्षा।
  • शिक्षकों का ज्ञान और व्योव्यहार।

उपरोक्त माध्यमों से 15-20 साल तक का होने पर एक मानव लगभग 70-80% तक भर चुका होता है और जो उसके अंदर भरा होता हैं उसके अनुरूप उसके एक्शन निर्धारित होने लग जाते है।

मानवों का समाज, एक नए मानव का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और फिर वही मानव अपने कार्यों से उसी समाज का हिस्सा बनकर नए मानवों का निर्माण करने में अपना सहयोग करता है।

चोरी, भ्रष्टाचार, घूस-रिश्वत, गाली-गलोच, प्रदूषण, कूड़ा, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देते समय हम क्या ये सोचते है की...

इन घटनाओं से किस तरह के समाज का निर्माण होगा?
ऐसे समाज से किस तरह के मानव उत्पन्न होंगे?
उन मानवों के बीच में क्या मेरा और मेरी आगे की पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रह पायेगा?

ध्यान रहे, इस समाज का एक मानव होने के नाते, समाज में होने वाली हर अच्छी और बुरी घटना में आपका योगदान छुपा है आपके अपने किये गए कार्यों के रूप में, जिस से प्रेरित होकर किसी मानव ने उस घटना को अंजाम दिया है।
#justnegi

Comments

Popular posts from this blog

Trick

Different

पूँछ और नली