प्रकृति
भविष्य के लिए क्या जरूरी है?
स्वास्थ्य।
स्वास्थ्य।
और स्वास्थ्य के लिए?
शुद्ध हवा, जल, भोजन।
शुद्ध हवा, जल, भोजन।
ये सब कहाँ के मिलता है?
प्रकृति से।
प्रकृति से।
प्रकृति के लिए आप क्या रहे हो?
कुछ नही।
कुछ नही।
तो जब ये प्रकृति ही नही रहेगी तो जो योजना आपने अपने बच्चों के भविष्य के लिए बनाई है वो कैसे पूरी होगी?
चलो मान लेते है कि एक पीढ़ी तो प्रकृति और झेल ही लेगी, लेकिन करेंगे तो प्रकृति के लिए आपके बच्चे भी कुछ नही, तो फिर आपके नातियों के भविष्य का क्या होगा? आपकी आने वाली पीढ़ी का क्या होगा?
चलो ठीक है, माना की आप के पास समय नही की आप प्रकृति को संचित रखने मे समय दे पाओ, लेकिन उसको जिस से नुकसान पहुंच रहा है वो तो बंद कर सकते हो। पॉलीथीन, प्रदूषण, कचरा, केमिकल, बिजली की बजट...इत्यादि।
अच्छा!! तो ये भी नही हो पायेगा, चलो ऐसा कोई तो होगा जो प्रकृति को संचित रखना चाहता है और उसको बढ़ाना चाहता है। तो उसका साथ दो, उन लोगों को सपोर्ट करो जो प्रकृति के लिए योजनायें बना रहे है। इन नेताओं में से छांटो उन्हें जो प्रकृति की चिंता करता है।
जात-पात, धर्म, आरक्षण जैसी चीज़ों को सपोर्ट करने से बेहतर है उन कामों और लोगों को सपोर्ट करो जो आपका और आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रखे।
justnegi.blogspot.com
Comments
Post a Comment