खेल ब्रांड का।
बाटा (Bata) ब्रांड से जहाँ मुझे बड़ा अपनापन सा लगता था वहीं मोंटे कार्लो (Monte Carlo) और एलेन सोली (Allen Solly) ब्रांड से परायापन।
लेकिन मेरी ये भ्रांति कुछ ही दिन पूर्व दूर हुई, जब पता चला कि Bata विदेशी और Monte Carlo और Allen Solly भारतीय कंपनी है।
जहाँ एक और विदेशियों ने भारतीयों की मनोदशा को भांपते हुए Bata को एक भारतीय घरेलू कंपनी बना दिया वहीं भारतीय भी इस काम मे पीछे नही रहे और देशी कंपनियों को विदेशी नाम देकर हम भारतीयों की विदेशी ब्रांड को तड़पती लालसा को शांत किया।
अब किसे देशभक्त कहें और किसे देशद्रोही।
Brand/Brain Game
Comments
Post a Comment