वोट देने से पहले कुछ बिंदुओं पर विचार करें:

- पहले अपने बच्चों के भविष्य के बारे मे सोचे और फिर वोट करें।

- ध्यान रखें, चुनाव लड़ने वाला व्यक्ति ज्यादा महत्वपूर्ण होता है उसकी पार्टी नही, क्योंकि व्यक्ति के गुण, आचार-विचार और संस्कार बदलते नही है वो चाहे किसी भी पार्टी मे रहे।

- इस बात से आपको फर्क नही पड़ना चाहिए की वो जीते या हारे, आपको सिर्फ सही व्यक्ति को वोट देने से मतलब होना चाहिए।

- सोशल मीडिया की बातों की बजाय अपने अड़ोस-पड़ोस के हिन्दू या मुस्लिम को देखें और फिर कोई राय कायम करें।

- दूसरों के मुकाबले बेहतर को चुने।

- वोट राष्ट्रीय हितों को ध्यान मे रखकर दे, निजी फायदे या संबंधों को नही।

- वोट देने से पहले उस व्यक्ति के इतिहास पर भी एक नज़र डालें।

- वर्तमान पार्टी को उसकी इस काबलियत को ध्यान मे रख कर वोट दें की उसने वर्तमान सरकार के दौरान क्या किया है।

Comments

Popular posts from this blog

Personality

गढ़वाल और जातपात

Traffic Rules